संभलः जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने (under construction wall collapse) से एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों में 3 की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने का पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सैजना अहरान गांव का है. यहां किशन बाबू के घर में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. मंगलवार को किशन बाबू , पानवीर, बनवारी और सुनीता घर में बैठे थे, तभी अचानक निर्माणाधीन मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई. जिससे 4 लोग उसमें दब गए. निर्माणाधीन मकान की दीवार के मलबे में 4 लोगों के दब होने की आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला.