उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे पटरी से उतरे मालगाड़ी के 3 डिब्बे, दो घंटे यातायात बाधित रहा - चंदौसी में पटरी से उतरी मालगाड़ी

संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे पटरी भी उखड़ गई. मालगाड़ी के डिब्बे को पटरी पर चढ़ने का कार्य जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 12, 2023, 11:04 AM IST

संभलः जिले के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी के डिब्बे उतरने के कारण अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर रेलवे अफसरों के साथ आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे. मालगाड़ी के डिब्बे उतरने से पटरी भी उखड़ गई और रेल यातायात प्रभावित हो गया. मौके पर टीम मरम्मत कार्य में जुटी है. घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

दरअसल चंदौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे शहर के 36 बी रेलवे फाटक के निकट मालगाड़ी के 3 डिब्बे रेलवे पटरी से उतर गए. हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रेलवे स्टेशन था. मालगाड़ी की स्पीड अधिक नहीं थी. इससे मालगाड़ी को भी बड़ा नुक्सान नहीं हुआ. घटना के बाद रेल फाटक 36 बी तथा 35 बी को बंद कर दिया गया.

रेल फाटक बंद होने से शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. सुबह के वक्त रेल फाटक बंद होने से स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने में परिजनों को काफी कठनाई हुई. वहीं, मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल होने की जानकारी पर रेलवे अधिकारियों ने मौके पर घटनास्थल का जायजा लिया. इस बीच बचाव दल भी मौके पर पहुंच गई और रेल लाइन दुरुस्त करने में जुट गई. रेलवे लाइन की मरम्मत कार्य को भी तेज कर दिया गया. रेल अधिकारियों के अनुसार एक डिब्बे को पटरी पर चढ़ा दिया गया है. जबकि दो डिब्बों को चढ़ाने का काम बाकी है. कार्य को जल्द से जल्द निपटाने में की कोशिश की जा रही है.

मुरादाबाद रेलवे विभाग के सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार ने बताया कि चंदौसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इसके चलते चंदौसी रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 घंटे तक बाधित रहा. हालांकि, अब यातायात सामान्य हो गया है. कुछ घंटों में रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर दिया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट की बिजली कटी, कूड़ा निस्तारण ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details