संभल:पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद हुई. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही से अवैध शस्त्र भी बरामद किया है, जिसका खुलासा एएसपी ने किया है.
संभल में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग खुलासा, चोरी की 10 बाइक के साथ 3 गिरफ्तार - संभल बाइक चोर गिरफ्तार
संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया. जहां पुलिस ने 10 बाइकों के साथ 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
वाहन चोर गैंग के खुलासे का पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके का है. जहां पुलिस ने अभियान चला कर 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चुराई गई 10 बाइक बरामद की है. वहीं, पुलिस को वाहन चोरों के कब्जे से 3 तमंचे और कारतूस भी बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि कोतवाली संभल पुलिस ने कबीर की सराय बुलबुली मस्जिद के पास चेकिंग के दौरान 3 आरोपियों कामिल, अनीस और मोहम्मद समीर को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है. वहीं, तीन तमंचा 315 बोर, 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक चोरी हुआ दानपात्र एवं एक चोरी हुई बैटरी को बरामद किया है. गौरतलब है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.
इसे भी पढे़ं-मुजफ्फरनगर में 4 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार