संभल : पंचायत चुनाव के मद्देनजर संभल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने पिछले 1 महीने के अंदर 200 अपराधियों को जिला बदर किया है. जिला बदर होने के बाद भी कुछ अपराधी जिले में रह रहे थे. चेकिंग अभियान चलाकर संभल पुलिस ने 24 घंटे में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
संभल पुलिस ने 200 अपराधियों को किया जिला बदर - संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा
पंचायत चुनाव के मद्देनजर संभल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने पिछले 1 महीने के अंदर 200 अपराधियों को जिला बदर किया है.
संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पिछले 1 महीने में हमने 200 अपराधियों को जिला बदर किया था, लेकिन ऐसे अपराधी जो जिला बदर होने के बाद भी जिले में रह रहे थे. उनके लिए कल एक 24 घंटे का चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके ऊपर दोबारा मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में किया जाएगा. पंचायत चुनाव को लेकर यह कार्रवाई जारी रहेगी. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए संभल पुलिस तत्पर रहेगी.