उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट होने से सवा सौ बीघा गेहूं की पकी पकाई फसल बर्बाद, देखें VIDEO

संभल के बहजोई थाना इलाके के ग्राम पतोरा में अचानक फसलों में आग लग गई. जिस कारण 21 किसानों का खासा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना के चलते किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है.

गेहूं की फसल बर्बाद
गेहूं की फसल बर्बाद

By

Published : Apr 9, 2023, 3:23 PM IST

गेहूं की पकी पकाई फसल जलकर बर्बाद

संभल:जिले में एक बार फिर किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिरा है. खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट होने से सवा सौ बीघा से अधिक गेहूं की पकी पकाई फसल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई. ग्रामीणों और दमकल विभाग की असफल कोशिश के बावजूद गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. लाखों रुपये कीमत की गेहूं की फसल जलने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. ये गेहूं की पूरी फसल 21 किसानों की है.

दरअसल, बहजोई थाना इलाके के ग्राम पतोरा में रविवार को भीषण अग्निकांड देखने को मिला है. खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में अचानक फॉल्ट हो गया. जिससे निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर जा गिरी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 21 किसानों की गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी. आसमान में काला धुआं फैलने लगा तो चारों ओर भीषण आग की लपटें आसमान को छूने लगी. आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान कई गांवों के ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इस कदर फैली हुई थी कि बुझने का नाम नहीं ले रही थी. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और तहसील प्रशासन मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक आग बुझाने को लेकर रेस्क्यू चलाया गया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. भीषण अग्निकांड में गेहूं की सारी फसल जलकर राख हो गई.

ग्रामीण राज्यपाल ने बताया कि भीषण अग्निकांड के चलते आग से 100 बीघा से अधिक गेहूं की पकी पकाई फसल जलकर राख हो गई. इस अग्निकांड में किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि 21 किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर तबाह हो गई. इस अग्निकांड के बाद किसानों को गहरा आघात पहुंचा है, क्योंकि उनकी पूरे साल की मेहनत पल भर में धराशाई हो गई.

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद में बसपा नेता के भाई और सहयोगी पर कार्रवाई, 2.21 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details