संभल : जिले के नखासा थाना इलाके में दसवीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस की अभी तक की छानबीन में पता चला है कि प्रेम प्रसंग में छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.
कमरे में मिला दसवीं के छात्र का शव :दसवीं के छात्र की खुदकुशी का मामला नखासा थाना इलाके के गांव अख्तियारपुर ठिल्लुपुरा का है. सोमवार को गांव निवासी मनोज त्यागी के 16 वर्षीय पुत्र कृष त्यागी का कमरे में खून से लथपथ शव पड़ा मिला. शव के नजदीक तमंचा भी पड़ा था. शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया. इसी बीच सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई. क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए छात्र के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया. परिजनों के अनुसार कृष हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में अपनी नानी के घर पर रहकर दसवीं की पढ़ाई कर रहा था.