उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर की पूर्वी यमुना नहर में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम - Youth drowned in canal in Saharanpur

सहारनपुर में नहर में नहाने गए 17 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 9:49 PM IST

सहारनपुर: जनपद की पूर्वी यमुना नहर में रविवार को बेहद गर्मी थी. गर्मी से निजात पाने के लिए एक किशोर नहर में नहाने गया था. लेकिन, अचानक वह डूब गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. किशोर के डूबने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना पर मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को नहर से बाहर निकाला. परिवार के लोग बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने घर ले गए. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबेल बुजुर्ग निवासी फैजान का 17 वर्षीय पुत्र समद गांव के ही पास पूर्वी यमुना नहर में रविवार को नहाने गया था. नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने पर समद डूब गया. समद के डूबने की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को दी. सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार पांडे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के साथ किशोर की तलाश शुरू की, कुछ देर बाद ही समद का शव नहर से बाहर निकाल लिया गया. इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि नहर में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई. वहीं, परिजन ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के किशोर के शव को अपने घर ले गए.

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details