उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - सहारनपुर पुलिस

यूपी के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

etv bharat
युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 9, 2020, 10:58 PM IST

सहारनपुर:जिले में लूट और हत्या जैसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. जिले में शुक्रवार को एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त युवक गांव में स्थित एक क्लीनिक में भर्ती किसी मरीज को देखने था. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र की है.

आपको बता दें कि सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सहसपुर का रहने वाला युवक अंकित, जो कि मेडिकल की दुकान पर कुछ कार्य कर रहा था. जैसे ही उक्त युवक दुकान से निकला, तभी पीछे से आ रहे एक युवक ने उसको गोली मार दी. गोली मारने वाला युवक मौके से तुरंत फरार हो गया. सूचना पर पहुंची नकुड़ थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला रंजिश का बताया जा रहा है.

एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नकुड़ क्षेत्र में शाम के समय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाले युवक का नाम सौरभ बताया जा रहा है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details