सहारनपुर:एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाकर अपराधियों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है. वहीं, बेखौफ बदमाश न सिर्फ ऑपरेशन क्लीन को ठेंगा दिखा रहे हैं, बल्कि सरकार के दावों की भी पोल भी खोल रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके का है, जहां रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने एक युवक को छुरियों से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. साथ ही उनका आरोप है कि कुछ अज्ञात बदमाश कई दिनों से रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी की रकम नहीं देने पर बदमाशों ने देर रात युवक की हत्या कर दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.
बता दें कि थाना कुतुबशेर इलाके के रहने वाले सिराज नामक युवक उत्तराखंड में काम करता था. परिजनों के मुताबिक पिछले कई दिनों से ढोली खाल निवासी कुछ युवक उसके परिजनों को फोन कर न सिर्फ रंगदारी की मांग कर रहे थे, बल्कि रंगदारी नहीं देने पर युवक की हत्या करने की धमकी भी दे रहे थे. इधर, रंगदारी वसूलने में नाकाम होने पर बेखौफ बदमाशों ने उत्तराखंड से घर आए सिराज को शनिवार की देर रात बूढ़ी माई चौंक पर घेर लिया. जहां छुरियों से गोदकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें - Agra Crime News: 1 जनवरी से गायब युवक का तालाब में मिला शव
इलाके में फैली सनसनी