उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुरः प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज - सहारनपुर खबर

यूपी के सहारनपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

प्रेमी की संदिग्ध हालात में मौत
प्रेमी की संदिग्ध हालात में मौत

By

Published : Feb 20, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरःजिले में बड़वाला क्षेत्र के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के कारण उसकी हत्या की गई है. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते विद्या सागर एसपी देहात.

दरअसल, पूरा मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव बड़वाला का है. बड़वाला के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराई. परिजन मौके पर पहुंचे तो, घटना का खुलासा हुआ. मृतक युवक की पहचान रजत के रूप में हुई. वह फतेहपुर कलां का रहने वाला था.

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक रजत का प्रेम-प्रसंग गांव बड़वाला निवासी युवती के साथ चल रहा था. कुछ माह पहले दोनों घर से फरार भी हो गए थे, हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था.

मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि बड़वाला में युवक का शव मिला है. परिजनों के तहरीर पर के हत्या के संबंध में मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
विद्या सागर, एसपी देहात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details