सहारनपुर: मोबाइल और इंटरनेट के दौर में युवाओं के सिर टिक टॉक का ऐसा बुखार चढ़ा कि युवा कानून हाथ में लेने से भी जरा भी नहीं डर रहे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सहारनपुर के देवबंद से सामने आई हैं, जहां चार युवक न सिर्फ चलती बाइक पर वीडियो बना रहे हैं. बल्कि चलती बाइक पर युवक तमंचे से खुलेआम फायरिंग करता भी नजर आ रहा है. उधर पुलिस अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
तमंचा लहराते दिखे बाइकसवार युवक
मामला थाना देवबंद इलाके के सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे का है. यहां दो बाइकों पर सवार चार युवक न सिर्फ अपने मोबाइल से चलती बाइक पर वीडियो बना रहे हैं, बल्कि एक युवक हाथ में देशी तमंचा लिए हुए सड़क पर फायरिंग कर रहा है. देखने में सारे युवक महज 18-20 साल की उम्र के लग रहे हैं.