उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दबंगों ने युवक को पीटकर किया मरणासन्न, इंसाफ के लिए भटक रहा परिवार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. यही नहीं, पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने युवक की बहन से मारपीट व बदसलूकी भी की.

By

Published : Jul 17, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

dabangs beat up a young man in saharanpur
साध्वी सविता जमुनादास.

सहारनपुर: एक ओर जहां योगी सरकार गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने का काम कर रही है, वहीं बेखौफ दबंगों की गुंडई गरीब परिवारों पर भारी पड़ती जा रही है. ताजा मामला थाना जनकपुरी इलाके का है, जहां दबंगों ने न सिर्फ एक युवक को मरणासन्न कर दिया बल्कि पुलिस में शिकायत करने पर उसकी बहन के साथ मारपीट और बदसलूकी की. इतना ही नहीं, शिकायत वापस नहीं लेने पर उसके साथ दुष्कर्म तक करने की धमकी दे डाली.

जानकारी देतीं साध्वी.

खास बात तो यह है कि शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इससे हताश और निराश होकर पीड़ित परिवार साध्वी सविता जमुनादास के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचा और इंसाफ की गुहार लगाई.

दरअसल, जनकपुरी इलाके में एक सप्ताह पहले दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने उसके सिर के 32 टांके लगाए. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाना जनकपुरी में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई तो पुलिस ने उनकी तहरीर तो ले ली, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया. उधर तहरीर दिए जाने के बाद आरोपियों ने घर में घुस कर युवक की नाबालिग बहन के साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी देते हुए थाने से तहरीर वापस लेने का दबाव बनाया.

पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसके भाई को लोहे के पंच और बियर की बोतलों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उसके सिर से काफी खून बहा और इलाज के दौरान 32 टांके लगाए गए. घटना वाले दिन जब उसके परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल गए थे तो वह अकेली अपनी चाची के घर चली गई थी, जहां आरोपियों के जीजा ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की. एक सप्ताह से पीड़ित परिवार इंसाफ के लिए भटक रहा है, लेकिन कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:सहारनपुर पुलिस का कारनामा, हेलमेट न पहनने पर काटा कार का चालान

पीड़ित परिवार के साथ आई साध्वी सविता ने बताया कि युवक को इतनी बेरहमी से मारा कि वह अधमरा हो गया. थाना जनकपुरी में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई के बजाय पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया.

इस बाबत जब साध्वी जी ने जेल चुंगी चौकी प्रभारी से बात की तो उन्होंने भी आरोपियों का बचाव करते हुए उल्टा उन्हें ही धमकी दे दी. हालांकि एसएसपी से मिलने के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है, लेकिन गिरफ्तारी के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आरोपी युवक खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को बार-बार धमकियां दे रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details