सहारनपुर:जिले के देवबन्द नगर में 12 दिनों बाद एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज का घर सील कर दिया गया है और आस-पास के इलाके को सुबह-शाम सैनिटाइज कराया जा रहा है. यह मरीज अपने साथियों के साथ 4 दिन पहले मुंबई से लौटा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सात संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे और इन लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था.
सहारनपुर: कोरोना मरीज का घर किया गया सील, सैनिटाइजेशन शुरू - घर को किया गया सील
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर क्वारंटाइन कराया. साथ ही मरीज के घर को सील कर दिया गया और आस-पास के इलाके को सुबह-शाम सैनिटाइज कराया जा रहा है.
जांच रिपोर्ट में युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
गुरुवार को सभी लोगों की रिपोर्ट आने के बाद एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित में पाया गया था. इसके बाद सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर मरीज को अपने साथ ले गए. बाद में उसके घर वालों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया और नगर पालिका ने उसके मकान को सील कर दिया. मकान को सील करने के बाद आस-पास के इलाकों को सुबह शाम सैनिटाइज कराया जा रहा है.
पूरे इलाके को विशेष तरह से सैनिटाइज कराया जा रहा है. सभी लोगों से अपील की गई है कि वे लोग घबराए नहीं, जिस इलाके में वह मरीज मिला है वह हॉटस्पॉट की सूची में है. सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और बेवजह अपने घरों से न निकलें.
विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका