सहारनपुर: थाना नागल क्षेत्र के गांव नैनसोब में नल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने नागल बस स्टैंड स्थित हाई-वे पर युवक का शव रखकर जाम लगा दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
सहारनपुर: नल में करंट आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हाई-वे जाम - सहारनपुर की खबर
सहारनपुर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाई-वे पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ.
सहारनपुर में मंगलवार सुबह नागल क्षेत्र के गांव नैनसोब में नल पर नहा रहे युवक की अचानक नल में आए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाई-वे पर शव रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते नल में करंट आया. इससे नहाते समय उनके बेटे की मौत हो गई. ग्रामीणों व परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर शव को हाई-वे पर रखकर जमकर हंगामा किया गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों व जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराकर जाम को खुलवाया. जाम के चलते लगभग एक घंटे तक देहरादून-दिल्ली स्टेट हाई-वे जाम रहा. इससे आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
घटना को लेकर एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना नागल क्षेत्र के गांव नैनसोब में मंगलवार सुबह एक युवक की नल में आ रहे करंट लगने से मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों द्वारा हाई-वे पर शव रखकर जाम लगा दिया गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया