सहारनपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. मतदान में सबसे ज्यादा भागीदारी युवाओं की देखी जा रही है. सबसे ज्यादा उत्साह नए मतदाताओं में देखने को मिल रहा है. वहीं ज्यादातर लोगों का कहना है कि मोदी दोबारा पीएम बनेंगे.
सहारनपुर : उत्साहित नजर आए युवा मतदाता, कहा- मोदी बनेंगे दोबारा पीएम - लोकसभा चुनाव 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. युवा मतदाता जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं वो सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं युवा मतदाताओं ने मोदी के कार्यकाल को सराहा और कहा कि मोदी ही दोबारा पीएम बनेंगे.
सहारनपुर लोकसभा की देवबंद विधानसभा के अंतर्गत राजकीय डिग्री कॉलेज मतदान स्थल पर सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में लगे हैं. पोलिंग बूथ नंबर 264 से 271 तक सभी बूथों पर सुबह से ही मतदान हो रहा है. युवा मतदाता जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं वो सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. नगर से बाहर नौकरी करने वाले युवा मतदाता अपना सब काम छोड़कर वोट देने के लिए यहां आए हुए हैं.
सुबह के समय महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक रही. ज्यादातर मतदाताओं ने मोदी के कार्यकाल को सराहा और कहा कि वो मोदी को वोट करने जा रहे हैं. मोदी ही दोबारा पीएम बनेंगे. हालांकि, कुछ लोग गठबंधन की तारीफ भी करते नजर आए. उनका कहना कि मोदी के पांच साल के कार्यकाल में विकास कार्य कुछ भी नहीं हुआ है. वहीं युवा मतदाता का कहना है कि मोदी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन का यूपी में कोई असर नहीं है. सपा, बसपा और रालोद तीनों पार्टियां यूपी में आधी सीटें भी नहीं ले पाएंगी.