सहारनपुर : सहारनपुरजिले के थाना बेहट क्षेत्र से एक युवक की घिनौनी करतूत सामने आई है. युवक ने अपने पड़ोस के रहने वाले एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बच्चे को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
दरअसल, मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के एक गांव का है. यहां के रहने वाले एक 5 वर्षीय मासूम बालक को 10 रुपए देने का लालच देकर एक युवक उसे अपने घेर में ले गया. उसके बाद उस दरिंदे ने बच्चे के साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया. घटना के बाद मासूम बालक रोता बिलखता अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को आपबीती बताई. मासूम की बातें सुनकर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई.
5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, गिरफ्तार - सहारनपुर में 5 साल के बच्चे के साथ कुकर्म
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बेहट क्षेत्र में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ एक युवक ने घिनौना काम किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुकर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित परिजन आरोपी के घर पहुंचे, लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया था. बाद में परिजन मासूम बालक को लेकर कोतवाली बेहट पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी के खिलाफ कुकर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं-कोई भी हो सकता है मानसिक अस्वस्थता का शिकार, ये हैं प्रमुख वजह
सहारनपुर के SSP ने बताया कि एक युवक पर एक 5 साल के बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप लगा है. मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है. युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है. इसके अलावा पीड़ित बच्चे को भी मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.