सहारनपुर: जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को थाना कुतुबशेर क्षेत्र में सर्किट हाउस के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने चालक सहित ट्रक को पकड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों सहित लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
सहारनपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत - saharanpur road accident news
यूपी के सहारनपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. फिलहाल युवक ने ट्रक और उसके चालक को पकड़कर जेल भेज दिया है.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर.
ट्रक ने मारी टक्कर
- मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र में सर्किट हाउस के सामने का है, जहां बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी.
- इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
- मृतक युवक की पहचान घनश्याम त्यागी के रूप में हुई है.
- हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रोड को जाम करते हुए जमकर हंगामा किया.
- जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया.
- फिलहाल पुलिस ने चालक सहित ट्रक को पकड़ कर सम्बंधित धाराओं में आरोपित करते हुए जेल भेज दिया है.
- हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि लगातार भारी वाहनों के प्रवेश से इस सड़क पर लगातार हादसे होते रहते हैं.
- वही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की.
भारी वाहनों के कारण यहां लगातार हादसे होते रहते हैं. मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख की राशि दी जानी चाहिए और आगे से इस सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया जाए.
-मनु त्यागी, प्रत्यक्षदर्शी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST