उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: यमुना का जलस्तर बढ़ा, जान दांव पर लगाकर लकड़ियां निकाल रहे ग्रामीण - यमुना नदी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हथनीकुंड बैराज में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. यमुना नदी में पहाड़ों से भारी मात्रा में लकड़ियां बहकर आ रही हैं, जिसे ग्रामीण अपनी जान दांव पर लगाकर निकाल रहे हैं.

उफनती यमुना नदी से लकड़ियां निकालते ग्रामीण.

By

Published : Aug 20, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना मिर्जापुर इलाके के हथनीकुंड बैराज स्थित यमुना नदी का लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसी बरसात के चलते पहाड़ों से भारी मात्रा में लकड़ियां बहकर आ रही हैं, जिसको देख सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण अपनी जान दांव पर लगाकर यमुना नदी से निकाल रहे हैं.

उफनाती यमुना नदी से लकड़ियां निकालते ग्रामीण.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: घाघरा नदी का जलस्तर नीचे होने से बढ़ी कटान की समस्या

उफनाती यमुना नदी से लकड़ियां निकाल रहे ग्रामीण

  • थाना मिर्जापुर इलाके के हथनीकुंड बैराज स्थित यमुना नदी का लगातार भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा हुआ है.
  • इसी बरसात के चलते पहाड़ों से भारी मात्रा में लकड़ियां बहकर आ गई हैं.
  • सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण अपनी जान दांव पर लगाकर यमुना नदी से लकड़ियों को निकाल रहे हैं.
  • एक ओर जहां नदी में बाढ़ की तरह भयंकर पानी आ रहा है, तो वहीं एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों ग्रामीण लकड़ियां निकालने में लगे हुए हैं.
  • इसकी पूरी जानकारी थाना मिर्जापुर पुलिस को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात पुलिस मौके पर भी नहीं पहुंची.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details