सहारनपुर: कोरोना वायरस को लेकर हर कोई परेशान है. वहीं कोरोना जैसी महामारी को लेकर सभी को जागरूक भी किया जा रहा है. वह चाहे संस्थाएं हो या कोई और, हर कोई एक-दूसरे को जागरूक करने में लगा हुआ है. लॉकडाउन में कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले अपने घरों में ही रहे और लक्ष्मण रेखा पार न करे.
सहारनपुर: घर से बाहर निकलने वालों को यमराज की चेतावनी, 'चलना पड़ेगा साथ' - कोरोना वायरस
सहारनपुर जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए यमराज का रूप धारण कर लिया है. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले. अपने घरों में ही रहें और लक्ष्मण रेखा पार न करें.
इसी कड़ी में सहारनपुर पुलिस ने भी जागरूकता की तरफ कदम बढ़ाया है. जिले छुटमलपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा यमराज की टोली बनाकर नगर में निकाली गई, जिसमें कि यमराज लोगों को एक संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं.
यमराज नगर के लोगों को सिर्फ एक ही संदेश दे रहे हैं कि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले. अपने घरों में ही रहें, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके. यमराज का फरमान है कि जो घरों से बाहर निकलेगा, उसको हमारे साथ जाना होगा.