सहारनपुर: बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए व्यापार मंडल ने अनोखी पहल की है. विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले व्यापारियों ने न सिर्फ पौधे वितरित किए हैं, बल्कि हर किसी से पांच पौधे लगाने की अपील कर रहे हैं. डॉक्टर संजीव मिगलानी ने व्यापार मंडल की इस पहल की सराहना की और बढ़ते प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों में होने वाली बीमारियों की भी जानकारी दी है.
जिले में बढ़ता प्रदूषण
जिले में बढ़ते प्रदूषण और जंगलों के होते सफाए को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले लोगों में जागरुकता अभियान चलाया गया. व्यापार मंडल के व्यापारियों ने पौधे वितरित कर पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की भी लोगों से अपील की है.