सहारनपुर :सरसावा थाना क्षेत्र में बिल्डिंग पर लेंटर डालते वक्त क्रेन की ट्रॉली का तार टूट गया. इससे वहां काम कर रहे एक मजदूर की ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई, वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
सहारनपुर : क्रेन की ट्रॉली के नीचे दबकर मजदूर की मौत, तीन घायल - saharanpur news
सहारनपुर में एयरफोर्स स्टेशन की बिल्डिंग मे लेंटर डालते समय क्रेन की ट्रॉली नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
घटना की जानकारी देते आकस्मिक चिकित्सक डॉ कुणाल जैन.
क्या है पूरा मामला
- सरसावा थाना क्षेत्र के एयरफोर्स स्टेशन की बिल्डिंग मे लेंटर डालने का काम चल रहा था.
- तभी अचानक क्रेन की ट्रॉली का तार टूट गया, जिससे ट्राली नीचे गिर गई.
- इससे नीचे काम कर रहे कई मजदूर ट्रॉली की चपेट में आ गए.
- जिनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन मजदूर बुरी तरह घायल हो गए.
- घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
'एक मृतक व्यक्ति जिसका नाम प्रीतम सिंह है, उसको मृत अवस्था में लाया गया है. यह सरसावा एयरफोर्स स्टेशन में एक बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर लेंटर डालने का काम कर रहे थे. जहां क्रेन की ट्रॉली के नीचे दबने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई है, वहीं तीन मजदूर घायल है'.
डॉ कुणाल जैन, आकस्मिक चिकित्सक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST