सहारनपुर: लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के बावजूद नगर में उपजिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों महिलाएं इकट्ठा हुईं. यहां महिलाओं ने ग्राम प्रधान पर राशन और सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता सामग्री न देने का गंभीर आरोप लगाया. इस दौरान महिलाओं में कोरोना वायरस को लेकर कोई भय नहीं दिखाई दे रहा था. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन और धारा 144 भी लागू की गई है. इसके बावजूद देवबंद नगर में सैकड़ों महिलाओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता सामग्री ग्राम प्रधान उन तक नहीं पहुंचा रहा है. इस वजह से वह भूखे रहने को मजबूर हैं.