उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: साप्ताहिक बाजारें खोलने की मांग, महिलाओं का प्रदर्शन

यूपी के सहारनपुर जिले में साप्ताहिक बाजारों पर रोक के विरोध में महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. महिलाओं की मांग है कि दोनों साइड के बाजार खुलने की तरह ही साप्ताहिक बाजार को भी खोलने की अनुमति दी जाए.

womens protest against weekly market shutdown
महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में डीएम अखिलेश सिंह ने दोनों साइड बाजार खुलने के लिए आदेश दिए हैं. इसके साथ ही साप्ताहिक बाजारों पर अब भी रोक जारी है. साप्ताहिक बाजार पर रोक होने के कारण साप्ताहिक बाजार लगाने वाली महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने मांग की है कि दोनों साइड के बाजार खुलने के साथ ही साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए. महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रुपये उधार लेकर अपने बच्चों का पालन पोषण किया है.

डीएम कार्यालय पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
देशभर में लॉकडाउन का अनलॉक पार्ट-2 चल रहा है. इसमें सभी जनपदों के जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में बाजार को खुलने के समय को निर्धारित कर रहे हैं. वहीं जिला सहारनपुर में भी जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सहारनपुर बाजार को दोनों तरफ खोलने की अनुमति दे दी है. साथ ही साथ बाजार खोलने के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे का समय निर्धारित किया है. मगर साप्ताहिक बाजारों पर रोक अब भी जारी है. इस बात को लेकर साप्ताहिक बाजार लगाने वाली महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने उधार लेकर अपने बच्चों का पेट भरा है. जब जिलाधिकारी ने पूरे बाजार को खोलने की अनुमति दे दी हैं तो साप्ताहिक बाजार पर रोक क्यों है. महिलाओं ने मांग की है कि साप्ताहिक बाजार को खोलने दिया जाए, ताकि अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details