सहारनपुर: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है. होली में जितना महत्व रंगों का है, उतना ही महत्व होलिका दहन का भी है. ऐसे में महिलाएं व बच्चे होलिका दहन स्थल पर पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रही हैं. जिले में भी होलिका दहन स्थल पर सुबह से ही महिलाओं व बच्चों की भीड़ देखने को मिली, जहां महिलाएं और बच्चे होलिका पूजन कर रहे हैं. वहीं साथ ही एक- दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई भी दे रहे हैं.
ईटीवी भारत ने जब महिलाओं से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि वह काफी सालों से यहां पर पूजा करने के लिए आ रही हैं, क्योंकि होली की मान्यता है कि होलिका अपने भतीजे को लेकर गोद में बैठी थी, उसको वरदान था कि वह अग्नि में जल नहीं सकती, लेकिन दुराचारी का साथ देने की वजह से वह अग्नि में खुद भस्म हो गई थी और प्रह्लाद बच गए थे.