सहारनपुर:नगर में पिछले 55 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं ने पीएम मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. प्रदर्शनकारी महिलाएं रविवार को धरने पर नहीं आईं. जिसके चलते ईदगाह मैदान पर सन्नाटा पसरा रहा.
सहारनपुर में धरने पर बैठी महिलाओं ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन - धरने पर बैठी महिलाओं ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले 55 दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाओं ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. महिलाएं रविवार को धरने पर नहीं आईं.
देवबन्द के ईदगाह मैदान में पिछले लगभग 2 महीनों से महिलाएं सीएए और एनआरसी को रिजेक्ट करने की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठी हैं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पीएम मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के एलान की घोषणा पर महिलाओं की अध्यक्ष आमना रूसी ने सभी महिलाओं से रविवार को धरना स्थल पर आने से मना कर दिया था, जिसके चलते आज धरना स्थल पर कोई भी महिला नहीं आईं हैं.
सभी अपने घर में रहकर अपना कार्य कर रही हैं. कमेटी की अध्यक्ष आमना रूसी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार उन्होंने पीएम मोदी का सम्मान करते हुए आज धरना स्थगित कर दिया है, उसी प्रकार पीएम मोदी भी उनकी मांग को मान लें और सीएए और एनआरसी को रिजेक्ट कर दें.
इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें