सहारनपुर:जिले में सरकार द्वारा विकास के किए जा रहे तमाम वादों की पोल खुल गई है. दरअसल मामला थाना बड़गांव थाना क्षेत्र के मियानगी गांव का है, जहां सड़कों पर पानी भर जाने से लोग परेशान हैं. जलभराव की समस्या से परेशान होकर गांव की महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
सहारनपुरः गांव में जलभराव के हाल बताने महिलाएं पहुंचीं डीएम कार्यालय - मियानगी गांव में तालाब पर अबैध कब्जा
सहारनपुर जिले के मियानगी गांव की महिलाओं ने गांव में हुए जलभराव को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया है. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन देकर गांव के तालाब से दबंगों का कब्जा हटाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया मियानगी गांव में कुछ दबंगों ने गांव के तालाब पर अवैध कब्जा कर लिया है. इसके कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भर गया है. इसके कारण गांव के लोगों को गंदे पानी से गुजरना होता है. हालात ये हैं कि गांव की गलियों में लगभग 5 फीट पानी भर गया है. गांव की इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
गांव में जलभराव की समस्या से परेशान महिलाओं ने खोला मोर्चा
सहारनपुर जिले के मियानगी गांव की महिलाओं ने गांव के दबंगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल मियानगी गांव में सड़कों पर जलभराव की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान महिलाओं ने गांव के तालाब से अवैध कब्जा हटाने की मांग की. ज्ञापन देने आई महिलाओं ने आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी भी की. महिलाओं का कहना है कि उनका गांव तालाब बन चुका है. सभी गलियां और सड़कें गंदे पानी से लबालब हो गई हैं.