उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर मामला: सहारनपुर में महिलाओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां - हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म

हैदराबाद की चर्चित घटना के आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद सहारनपुर में भी महिलाओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पुलिस ने बलात्कारियों एवं हत्यारों को मौत के घाट उतारकर बहुत अच्छा काम किया है.

ETV BHARAT
सहारनपुर की महिलाओं ने मनाया जश्न

By

Published : Dec 7, 2019, 3:10 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के एनकाउंटर बाद तेलंगाना में हीं नही देशभर में हैदराबाद पुलिस की सराहना हो रही है. कहीं जश्न मनाया जा रहा है तो कहीं मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की जा रही है. सहारनपुर में भी महिलाओं ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि ऐसे दरिंदों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए, जो भी पुलिस ने किया है. वह पूरी तरह से सराहनीय है.

महिलाओं ने मनाया जश्न.

महिलाओं ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न
ईटीवी भारत ने महिलाओं से इस मामले को लेकर बातचीत की. महिलाओ ने हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस ने बलात्कारियों एवं हत्यारों को मौत के घाट उतारकर बहुत अच्छा काम किया है. अदालत में मामला जाने के बाद पीड़ित परिवार सालोंसाल कोर्ट कचहरी के चक्कर काटता रहता है. युवतियों का कहना है कि जितने बालात्कार के मामले लंबित चल रहे हैं. उनके आरोपियों को भी जल्द से जल्द मौत की सजा मिलनी चाहिए.

ये है पूरा मामला

शुक्रवार की सुबह डॉ दिशा के हैवानों को हैदराबाद पुलिस क्राइम सीन के लिए मौका-ए-वारदात पर लेकर आई थी. यहां आरोपियों ने न सिर्फ पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया. इसके जवाब और आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी. मुठभेड़ में भाग रहे चारों आरोपी ढेर हो गए..सुबह जैसे ही डॉ के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर मिली तो देशभर में न सिर्फ जश्न का माहौल देखने को मिला बल्कि हैदराबाद पुलिस की जमकर सराहना होने लगी.

पढ़ें:युवती ने लगाया अपहरण, दुष्कर्म और जबरन शादी का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details