सहारनपुर: जनपद के जिला महिला अस्पताल के महिला वॉर्ड में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक गर्भवती महिला ने बच्चे को फर्श पर ही जन्म दिया. वहीं गर्भवती महिला का किसी महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
सहारनपुर: अस्पताल में महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म - डॉक्टरों की लापरवाही
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल की फर्श पर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.
जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है, यहां एक गर्भवती महिला ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गर्भवती महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, जैसे ही महिला की डिलीवरी होनी थी उसी दौरान महिला के परिजन गर्भवती महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
वहीं चिकित्सक की इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. गर्भवती महिला ने फर्श पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया, जिसका वीडियो पास में बैठी किसी महिला ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस ने सफाई देते हुए अपना पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया.