उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - संदिग्ध हालत में मिली महिला

यूपी के सहारनपुर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मामले में महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया है.

सहारनपुर में महिला की मौत,
सहारनपुर में महिला की मौत,

By

Published : Jan 7, 2021, 9:05 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना तीतरों क्षेत्र में पुलिस को गंभीर अवस्था में पड़ी महिला मिली. जिसके बाद पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस मामले में महिला के परिजनों ने ससुरालियों पर जहर खिलाने और जान से मारने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और पूरे प्रकरण में जांच जारी है.

जानकारी देते एसपी देहात अतुल शर्मा.

संदिग्ध हालत में मिली महिला

बीते बुधवार को सहारनपुर के थाना तीतरों क्षेत्र के गांव बेरखेड़ी में संदिग्ध हालत में एक महिला पड़ी मिली थी. महिला को पुलिस की मदद से स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग महिला को काफी लंबे समय से दहेज को लेकर परेशान कर रहे थे और उन्होंने ही महिला को जहर देकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या बोले जिम्मेदार
मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि मिली सूचना के अनुसार, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला अचेत अवस्था में पड़ी थी. जिसके बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में अभियोग पंजीकृत कर तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, पूरे प्रकरण में जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details