उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: चरित्र पर अंगुली उठने के चलते महिला ने खाया जहर, हालत गंभीर - सहारनपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कोतवाली देवबन्द क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने अपने चरित्र पर अंगुली उठने के चलते जहर खा लिया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने महिला को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया.

चरित्र पर अंगुली उठने के चलते महिला ने खाया जहर.

By

Published : Aug 18, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले की कोतवाली देवबन्द क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने पति और बेटे द्वारा चरित्र पर अंगुली उठाने के चलते जहर खा लिया. सूचना पाकर पहुंची डायल 100 पुलिस ने महिला को इलाज के लिये सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर उसके पति और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

चरित्र पर अंगुली उठने के चलते महिला ने खाया जहर.

क्या है मामला

  • मामला जिले की देवबन्द कोतवाली के गांव भायल खुर्द का है.
  • कुसुम ने पति और जेठ और अपने बड़े बेटे द्वारा अपने चरित्र पर अंगुली उठाने से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया.
  • सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
  • जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
  • महिला ने सरकारी अस्पताल में बयान देते हुए बताया कि उसके पति और जेठ, ससुर के साथ संबंध होने का आरोप लगा रहे हैं.
  • महिला के अनुसार उसके ससुर का नाम शेर सिंह है, जो फ़ौज से रिटायर्ड हैं.
  • उनकी पेंशन से ही कुसुम का घर चलता है, इसी वजह से उन्होंने कुसुम पर यह आरोप लगाए हैं.
  • पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर उसके पति ऋषिराज व बड़े पुत्र मनोज को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details