उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: नहर में जा गिरी हरियाणा से लौट रहे दंपति की कार, पत्नी की मौत, पति घायल - सहारनपुर खबर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके में हरियाणा से अपने गांव लौट रहे दंपति की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी . इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हरियाणा से लौट रहे दंपति की कार नहर में गिरी.

By

Published : Nov 21, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना कुतुबशेर इलाके में बुधावार रात को दर्दनाक हादसा हो गया. हरियाणा से अपने गांव लौट रहे दंपति की कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति और महिला के शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया.

हरियाणा से लौट रहे दंपति की कार नहर में गिरी.

हरियाणा से लौट रहे दंपति की कार नहर में गिरी

  • मामला जिले के थाना कुतुबशेर इलाके का है.
  • बुधवार की देर रात बुजुर्ग दंपति कार में सवार होकर हरियाणा से अपने गांव खेड़ा अफगान लौट रहे थे.
  • जैसे ही उनकी कार थाना कुतुबशेर इलाके की बड़ी नहर के पास पहंची तो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई.
  • हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में गिरी कार से फंसे दंपति को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: सवारियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, 56 यात्री घायल

यह हादसा बुधवार रात करीब 1 बजे हुआ है. संभवत: हादसा चालक को नींद की झपकी आने से हुआ है, लेकिन फिर भी हादसे की जांच कराई जा रही है. फिलहाल मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- विनीत भटनागर, एसपी सिटी, सहरानपुर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details