सहारनपुर: जिले के सरसावा क्षेत्र के नकुड़ रोड पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रेत से भरे डंपर के नीचे आने से महिला की मौत हो गई. वहीं हादसे की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बाइक का टायर फिसलने से बैलेंस बिगड़ गया, जिससे बाइक पर बैठी महिला रेत से भरे डंपर के नीचे आ गई. डंपर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.
सहारनपुर: सड़क हादसे में महिला की मौत - सड़क हादसे में महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नकुड़ रोड पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक फिसलने से महिला रेत भरे डंपर के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बारिश के चलते हुआ हादसा
जिले में हो रही बारिश से सड़क किनारे हल्का कीचड़ हो गया, जिसके चलते एक बाइक चालक की बाइक फिसल गई. उसके पीछे बैठी उसकी मां ट्रक के नीचे आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. गंगोह निवासी सोनू अपनी मां को बाइक पर बैठाकर सरसावा के पास गांव हुसैनपुर किसी काम से जा रहा था, जैसे ही वह गांव कुतुबपुर के पास पहुंचा, तभी वहां सड़क हादसे में उसकी मां की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.