उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. हालांकि ऑपरेशन के एक घंटे बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद चंडीगढ़ जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप.

By

Published : Dec 16, 2020, 6:00 AM IST

सहारनपुर: जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र में स्थित ममता शर्मा हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते जच्चा की मौत हो गई. जच्चा की मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. परिजनों ने डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने जच्चा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप.

बता दें कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे थाना जनकपुरी स्थित ममता शर्मा हॉस्पिटल में एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ममता ने महिला का ऑपरेशन किया और महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. ऑपरेशन के एक घंटे बाद ही महिला की तबीयत खराब होने लगी. डॉक्टर ने परिजनों को कहा कि जच्चा को चंडीगढ़ ले जाएं.

परिजनों ने जैसे ही जच्चा को लेकर एंबुलेंस से चंडीगढ़ के लिए निकले तभी जच्चा की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर जच्चा का शव रखकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस के कहने पर जच्चा के पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले सब कुछ नॉर्मल बताया था. उस दौरान ब्लड मांगा गया था, जिस पर ब्लड भी दिया गया. ऑपरेशन के एक घंटे बाद जैसे ही मरीज की हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए और उसको यहां से रेफर कर दिया. मरीज को एंबुलेंस से चंडीगढ़ के लिए लेकर जा रहे थे तभी कुछ ही दूरी पर मरीज की मौत हो गई. ऐसी लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details