सहारनपुरः थाना कोतवाली सदर में मंगलवार को एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला का आरोप है कि एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसके बच्चे के इलाज में लापरवाही की और मरने के बाद उसका ऑपरेश करके पैसा वसूल किया. वहीं उल्टा अस्पताल द्वारा उसके ऊपर लूट का मुकदमा दर्ज करवाकर लगातार पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है.
महिला ने थाने में किया हंगामा. मरने के बाद डॉक्टरों ने किया था ऑपरेशन
बता दें कि 26 जनवरी को थाना कोतवाली सदर बाजार की शिव विहार कॉलोनी में एक 10 वर्षीय बच्चा घर की छत से पतंग उड़ाते वक्त गिर गया था, जिसके बाद बच्चे को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बच्चे का ऑपरेशन करना बताया गया था, जिसपर बच्चे के परिजनों ने ऑपरेशन के पैसे जमा कर दिए. वहीं बच्चे की मां का आरोप है कि चिकित्सक ने बच्चे के इलाज में लापरवाही की है, जिससे बच्चे की मौत हो गई. वहीं जब चिकित्सक ने जब ऑपरेशन किया तब तक बच्चा मर चुका था.
रात में परेशान करती है पुलिस
बच्चे की मां सीमा का आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक ने बच्चे के मरने के बाद ऑपरेशन कर पैसे ले लिए, जबकि बच्चा पहले से मर चुका था. बच्चे की मां का यह भी आरोप है कि चिकित्सक ने मेरे घर पर दबिश डलवाई और उल्टा मुझको ही लूट के आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. बार-बार पुलिस घर पर आती है और परेशान करती है, जिसके चलते वह आज परेशान होकर थाने में आई है और इंसाफ के लिए योगी, मोदी के पास भी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः सहारनपुर: शिक्षिका को शाहीन बाग में विवादित बयान देना पड़ा महंगा, स्कूल प्रबंधन ने किया निलंबित
एक अस्पताल में कुछ लोगों ने तोड़फोड़, हंगामा और स्टाफ के साथ हाथापाई की है. कुछ दिन पहले हॉस्पिटल में बच्चे का ऑपरेशन हुआ था और वह संतुष्ट नही थे, जिसमें मारपीट, तोड़फोड़ आदि में मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों को अगर कोई आपत्ति थी तो किसी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से शिकायत करनी थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी