सहारनपुर : जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अपने भाई व पिता के साथ पहुंची महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला के पिता ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पिता को समझाने लगे. काफी मशक्कत और समझाने के बाद महिला व उसके भाई को पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.
रामपुर मनिहारान के गांव मुंडीखेड़ी की रहने वाली महिला दुर्गेश और उसका भाई रजनीश कलक्ट्रेट परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. दोनों को टंकी पर चढ़ा देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
विवाहिता के पिता राजेश का आरोप है कि उसकी बेटी की शादी 2012 में थाना सरसावा क्षेत्र में हुई थी. शादी को करीब छह साल हो गए हैं. शादी के बाद से ही दामाद और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित करते हैं. राजेश का कहना है कि उसकी बेटी के प्रकरण में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. रोजाना कार्रवाई का आश्वासन अधिकारी देते हैं जबकि उसने मुख्यमंत्री से लेकर डीएम तक गुहार लगाई है.