उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ससुरालीजनों पर कार्रवाई न होने से पानी की टंकी पर चढ़ी महिला - woman climbs on water tank

सहारनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अपने भाई के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई. काफी मशक्कत और समझाने के बाद दोनों को पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.

By

Published : Mar 31, 2019, 5:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर : जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अपने भाई व पिता के साथ पहुंची महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला के पिता ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पिता को समझाने लगे. काफी मशक्कत और समझाने के बाद महिला व उसके भाई को पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.

रामपुर मनिहारान के गांव मुंडीखेड़ी की रहने वाली महिला दुर्गेश और उसका भाई रजनीश कलक्ट्रेट परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए. दोनों को टंकी पर चढ़ा देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

क्या है पूरा मामला

विवाहिता के पिता राजेश का आरोप है कि उसकी बेटी की शादी 2012 में थाना सरसावा क्षेत्र में हुई थी. शादी को करीब छह साल हो गए हैं. शादी के बाद से ही दामाद और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित करते हैं. राजेश का कहना है कि उसकी बेटी के प्रकरण में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. रोजाना कार्रवाई का आश्वासन अधिकारी देते हैं जबकि उसने मुख्यमंत्री से लेकर डीएम तक गुहार लगाई है.

ससुराली जनों के खिलाफ अपने भाई के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, देखें वीडियो

महिला का आरोप गलत

पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला व उसके भाई को टंकी से नीचे उतारा गया और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पानी की टंकी पर अपने भाई के चढ़ी महिला सरसावा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इनका आरोप है कि एक व्यक्ति ने इनके साथ दुर्व्यवहार और दुष्कर्म किया था. इस संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर जब जांच की गई तो घटना का होना नहीं पाया गया.

कार्रवाई का मिला आश्वासन

एसपी देहात ने आगे बताया कि महिला ने पुनः न्यायालय में भी धारा 156/3 के अंतर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया, फिर भी इनके आरोपों को गंभीरता से देखते हुए जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इस महिला ने अपने पति और एक अधिकारी के ऊपर आरोप लगाया है, जोकि जांच में प्रथम दृष्टया साबित नहीं हो पाया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details