सहारनपुर:पति की मौत के बाद महिला को अपनी जायदाद का हक पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. महिला का आरोप है कि उसके ससुरालजन फर्जीवाड़ा कर उसके हिस्से की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. इस गंभीर समस्या को लेकर पीड़िता सोमवार को एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची.
सहारनपुर: महिला ने लगाया आरोप, पति की मौत के बाद ससुराल वाले हड़प रहे जायदाद - सहारनपुर समाचार
सहारनपुर में पति की मौत के बाद पत्नी को अपनी ही जायदाद के लिए ससुरालजनों से कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ रही है. पीड़िता ने एसपी सिटी से मिलकर न्याय मांगने की गुहार लगाई है.
महिला के पति की बीमारी के चलते 7 मार्च 2020 को मौत हो गई थी. इसके बाद से ही महिला ससुराल से अलग रह रही थी. पीड़िता का कहना है कि उसकी जेठानी फर्जी निकाहनामा बनाकर सारी जायदाद हड़पना चाहती है. साथ ही उसकी दो माह की बेटी की हत्या की साजिश भी की है.
पीड़िता की तहरीर के आधार पर एसपी सिटी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर जांच की जा रही है. यदि पीड़िता के साथ अन्याय हुआ है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाई कर पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाएगा.