सहारनपुर: जिले में एक महिला ने अपने पति व उसके भाइयों द्वारा सुहागरात के दिन सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
सहारनपुर : महिला ने अपने पति व उसके भाइयों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति व उसके भाइयों पर सुहागरात के दिन सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पीड़ित महिला का कहना है कि वह थाना मंडी क्षेत्र की रहने वाली है. उसकी शादी उसके परिजनों ने पूरे रीति रिवाज से 3 जुलाई को की थी. इसके बाद उसके पति व उसके भाइयों ने सुहागरात वाले दिन ही सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी किसी को ना चले, इसको लेकर उसको घर में कैद कर रखा गया.
महिला ने अपने पति पर तीन बार तलाक बोल कर तलाक देने का आरोप भी लगाया है. महिला का कहना है कि उसके पति व उसके भाइयों ने उसको कहा कि अगर उसने इस बात को किसी को बताया तो उसे जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद महिला ने चोरी से अपने पति के फोन से अपनी बहन को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद लड़की के परिजन लड़की को लेने उसके घर पहुंचे और शनिवार को पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है.