सहारनपुर: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 से बढ़कर 30 हो गई है. आज 11 लोगों की रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें से 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. दो दिन पहले आई रिपोर्ट में भी 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे.
सहारनपुर: 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 30 - saharanpur news
सहारनपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हो गई है. सोमवार को आयी रिपोर्ट में 10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की है.
सीएमओ
बता दें, सहारनपुर में 14 दिन के अंदर 30 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं प्रशासन कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के क्षेत्रों और मोहल्लों को सैनिटाइज करा रहा है. साथ ही पॉजिटिव आए व्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सीएमओ के मुताबिक अभी लगभग 100 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST