उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बारिश से सर्दी बढ़ी, हमीरपुर में गिरे ओले... - यूपी की ताजी खबरें

यूपी में बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ती ही जा रही है. सहारनपुर में बेमौसम बारिश से सर्दी बढ़ गई. वहीं, हमीरपुर में ओले गिरने से किसानों की परेशानी बढ़ गई.

ईटीवी भारत.
सहारनपुर में बारिश से सर्दी बढ़ी, हमीरपुर में गिरे ओले.

By

Published : Jan 9, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 6:43 PM IST

सहारनपुर/हमीरपुर/महोबा: यूपी में बारिश की वजह से सर्दी बढ़ती ही जा रही है. सहारनपुर में बेमौसम बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं, हमीरपुर में ओले गिरने से किसानों की परेशानी बढ़ गई. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक बूंदाबादी गेहूं, सरसों और सब्जियों के लिए लाभदायक है. गेहूं और सरसों की सिंचाई हो गई है.

सहारनपुरमें बीते दो दिनों से दिन-रात लगातार बारिश होने से जलभराव की समस्या बढ़ गई है. तेज हवाओं से सर्दी बढ़ गई है. तेज हवाओं के चलते आमजन घरों में दुबके हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में और बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट आएगी. 20 जनवरी तक अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जनवरी में घने कोहरे का प्रकोप भी झेलना पड़ेगा.

हमीरपुर में किसानों ने जाम लगाकर मांगा मुआवजा.

हमीरपुर में बेमौसम बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. हमीरपुर के राठ सरीला के आसपास के इलाके में लगातार हो रही तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसान नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाकर प्रशासन से सौ फीसदी मुआवजे को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. फसलों के नुकसान से आक्रोशित किसानों ने राठ कस्बे के रामलीला मैदान व राठ पनवाड़ी रोड में जाम लगाकर प्रशासन से मांग की है कि उनकी तबाह हुई फसल का सर्वे करवाकर सौ फीसदी मुआवजा दिया जाए. एसडीएम के समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला. राठ तहसील के ओडेरा, मवई, नोहाई, बसेला,पहाड़ी गड़ी, जखेड़ी, गलिहा सहित दर्जनों गांव के मौजे में शत-प्रतिशत फसलें तबाह हो गई हैं. कुदरत के कहर ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव

राठ तहसील के जखेड़ी गांव के किसान वीर पाल राजपूत, सुरेश कीरत सिंह, रामसिंह व वडेरा गांव के शैलेन्द्र व्यास, करण सिंह, रामऔतार और नौहाई गांव के वीरेंद्र कुमार, रामपाल, अवधेश आदि ने बताया कि ओलावृष्टि से सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. चने और टमाटर की फसलों को ओलों ने नुकसान पहुंचाया है. सभी ने मुआवजे की मांग की है.

महोबा में खेतों में भरा पानी.

महोबा में अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों की दलहन की फसल बर्बाद हो गई. इससे चिंतित किसानों ने झांसी मिर्जापुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. किसानों ने फसलों की बीमा राशि और सरकार से मुआवजे की मांग की है. वहीं, सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 9, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details