सहारनपुर:जिले में गंगोह विधानसभा के खैरसाल गांव की विधवा राजवती अपने तीन बच्चों और अपनी बूढ़ी सास का पालन-पोषण कर रही है. राजवती के पति लगभग पांच साल पहले उसके पति दुनिया को अलविदा कह गए. इसके बाद राजवती मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. राजवती का कहना है कि करीब चार साल पहले बारिश के चलते उसका उनका मकान गिर गया, जो आज तक भी नहीं बन पाया है.
सहारनपुर: तिरपाल के नीचे 4 साल से जीवन गुजार रही विधवा
सहारनपुर में एक विधवा लगभग चार सालों से तिरपाल डालकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है. महिला ने सरकार से की सहायाता की मांग की है.
राजवती का का कहना है कि मकान के लिए उन्होंने कई बार प्रधान से संपर्क भी किया है, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला है, उन्हें पक्के मकान की सख्त आवश्यकता है क्योंकि बरसात के समय उन्हें दुसरों के घरों में आश्रय लेना पड़ता है. खुद का मकान बनाने के लिए उसके पास पैसे नहीं है क्योंकि वह अपने परिवार का पालन पोषण ही बड़ी मुश्किल से कर पा रही हैं. विधवा का कहना है कि वह अपने घर पर लगभग चार वर्षों से तिरपाल डालकर गर्मी, सर्दी और बरसात से अपने बच्चों को और अपनी बूढ़ी सास को बचाने का काम कर रही है.
महिला का कहना है कि उनकी मजदूरी का भी कोई खास जरिया नहीं है. कभी काम मिलता है कभी नहीं. विधवा ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि गर्मी, सर्दी और बरसात में भी वह अपने बच्चों को पक्की छत के नीचे लेकर रह सके.