सहारनपुर :जिले के गांव सैदपुरा में मंगलवार की सुबह उस वक्त मातम छा गया, जब बीएसएफ के बड़े अधिकारी ने फोन पर जवान की हत्या की खबर दी. रात्रि गस्त के दौरान BSF के एक जवान ने 32 वर्षीय अनुज सैनी और इंस्पेक्टर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान मौके से फरार हो गया. हालांकि बाद में उसने अपने कमांडर के सामने सरेंडर कर अपना गुनाह कबूल कर लिया.
बता दें कि अनुज कुमार सैनी मार्च 2011 में BSF में भर्ती हुए थे. वर्तमान में अनुज सैनी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे थे. मंगलवार की रात्रि करीब 3:15 बजे गश्त के दौरान अचानक एक साथी जवान ने इंस्पेक्टर और सिपाही अनुज सैनी पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर पहले तो आरोपी जवान फरार हो गया. लेकिन बाद में कमांडर के सामने सरेंडर कर दिया. बीएसएफ अधिकारियों ने आरोपी जवान को पुलिस के हवाले कर दिया है.