उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: अधिकारियों से अनुमति लेकर लॉकडाउन में हुई शादी

By

Published : May 13, 2020, 6:17 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान एक शादी हुई. वर वधु के दोनों पक्षों ने अधिकारियों से अनुमति ली, उसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई.

लॉकडाउन में संपन्न कराई शादी
लॉकडाउन में संपन्न कराई शादी

सहारनपुर: देश भर में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, इसके बावजूद कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. इस दौर में कई जोड़ों की शादी लॉकडाउन के कारण टल गयी. इनका विवाह लॉकडाउन के बाद होगा. सहारनपुर से लॉकडाउन के दौरान वर वधु के दोनों पक्षों ने अधिकारियों से अनुमति लेकर शादी कराई है.

लॉकडाउन में संपन्न कराई शादी

पढ़ें पूरा मामला

जिले में दीपचंद सलूजा की पुत्री दीक्षा की शादी 12 मई को मुजफ्फरनगर के मालूपुरा निवासी शैंकी पुत्र रमेश मदन के साथ होनी थी. इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों से शादी की अनुमति मांगी थी. दोनों पक्षों को प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद वर पक्ष के गिने चुने लोग मंगलवार को सहारनपुर पहुंचे और पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी गुरुद्वारे में हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया. अंत में परिवार के सभी लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details