सहारनपुर: जनपद केदेवबन्द नगर में बीती रात 2 घंटे की बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बनाया. वही सरकारी अस्पताल आने वाले लोगो के सामने समस्या खड़ी कर दी. मामला देवबन्द नगर के सरकारी अस्पताल का है, जहां पर हल्की सी बारिश से अस्पताल के मुख्य द्वार पर पानी भर गया. इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इसी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बारिश ने नगर पालिका परिषद् की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
सहारनपुर: भारी बारिश के बाद देवबन्द का सरकारी अस्पताल बना 'तालाब' - सहारनपुर समाचार
यूपी के सहारनपुर में बीती रात हुई कुछ ही घंटों की बारिश से सरकारी अस्पताल तालाब जैसा बन गया. अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन गन्दे पानी से गुजरने को मजबूर हैं. बारिश ने नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
देवबन्द में जमकर हुई बारिश.
नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के अतिव्यस्तम मार्ग रेलवे रोड पर भी सफाई कार्य को सही से अंजाम नहीं दिया गया है. नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
- देवबन्द का सरकारी अस्पताल का 2 घंटे की बारिश में तालाब में तब्दील हो गया.
- अस्पताल में आने-जाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
- अस्पताल में पानी भरना नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है.
- अस्पताल के बराबर में नालियां बुरी तरह से ब्लॉक हो चुकी हैं.
- इस ओर न अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है और न नगर पालिका परिषद.
- लोग यहां आ तो रहे हैं इलाज कराने पर उन्हें गन्दे पानी से गुजरने को लेकर संक्रमण का डर भी सता रहा है.
देवबन्द नगर पालिका नगर के सभी नालों की सफाई की बात कर रही है. मगर रेलवे रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल का नजारा नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST