सहारनपुर: जिले के थाना रामपुर क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां 13 साल की नाबालिग किशोरी के साथ रिश्ते में मौसा लगने वाले आरोपी ने न सिर्फ 6 महीने तक दुष्कर्म किया, बल्कि परिजनों को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब किशोरी ने पेट में दर्द होने की शिकायत की. परिजनों द्वारा डॉक्टर को दिखाए जाने पर नाबालिग के 6 माह की गर्भवती होने की बात सामने आई. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
चाकू की नोक पर आरोपी मौसा करता रहा दुष्कर्म
पीड़ित किशोरी शनिवार को परिजनों के साथ पुलिस अधिकारियों से मिलने पुलिस लाइन पहुंची. यहां उसने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी मौसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पीड़िता ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसका भाई जल गया था, जिसका इलाज करवाने की बात कहकर उसके मौसा अपने साथ ले गए थे. यहां उसके मौसा भाई का इलाज अपने घर में रखकर करा रहे थे, साथ ही घरेलू कार्य के लिए युवती को भी बुला लिया था.