उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, किन मुद्दों को लेकर मतदान करने पहुंचे हैं सहारनपुर के मतदाता - 2019 लोकसभा चुनाव

सहारनपुर में पोलिंग बूथों पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने यहां के प्रमुख मुद्दों पर अपनी राय रखी. मतदाताओं ने शिक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बताया.

वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

By

Published : Apr 11, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: लोकसभा चुनाव में सहारनपुर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने शिक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बताया है.

मतदातओं से बात करते संवाददाता.

सहारनपुर में मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रमुख मुद्दों पर बात की. महिला मतदाताओं ने बताया कि यहां बहुत सारे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को काम करने की जरूरत है. महिला मतदाताओं ने शिक्षा, चिकित्सा, बेरोजगारी और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को प्रमुख मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर आने वाली सरकार को ध्यान देना होगा. हम लोग इन्हीं मुद्दों पर मतदान करने आए हैं.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में सहारनपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. यहां से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने मतदान किया है. वहीं महिला, पुरुष, जवान, बुजुर्ग सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details