सहारनपुर:जनपद में थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल में पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर का भतीजा खाना खाने के लिए अपने साथी के साथ पहुंचा. कुछ देर पश्चात जब होटल द्वारा इनसे बिल भुगतान के लिए कहा गया तब उन्होंने इसका विरोध किया और बिल न देने की बात कही. तभी पूर्व विधायक के भतीजे ने होटल में ही बैठकर अपनी पिस्टल से फायरिंग कर दी.
होटल में युवक के फायरिंग का वीडियो वायरल -
- सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल का है मामला.
- पूर्व विधायक के भतीजे दोस्तों संग खाना खाने गए थे.
- होटल में जब बिल भुगतान की बारी आई तो युवक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी.
- पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद कर ली गई है.
- उक्त घटना को लेकर पहले ही पूर्व विधायक के भतीजे व उसके साथी को जेल भेज दिया गया है.