उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sultanpur Viral Video:जिला अस्पताल गेट पर युवक की लात और जूतों से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज - Youth beaten at hospital gate

सुलतानपुर में जिला अस्पातल में गेट पर युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पिटाई का वायरल वीडियो
पिटाई का वायरल वीडियो

By

Published : Feb 26, 2023, 8:57 PM IST

सुलतानपुर:मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी दबंगों के विरुद्ध भले ही बड़ी कार्रवाई का दावा कर रहे हो. लेकिन, सुलतानपुर में इसका जीता जागता नमूना देखने को मिल रहा है।. खाकी की मौजूदगी में दबंगों ने मेडिकल कराने आए युवक को लात जूतों से पीटा. जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना का संज्ञान में लेते हुए किरकिरी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पिटाई का वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि एक युवक जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आया था. उपचार के बाद वह इमरजेंसी से बाहर निकल रहा था. इसी बीच अराजक तत्वों ने उसे घेर लिया. लात जूते से ऐसी पिटाई की कि उसका सिर फट गया. पुलिस के सामने दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की खासी किरकिरी हुई. नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राम आशीष उपाध्याय, नगर कोतवाल सुल्तानपुर

बरहाल युवक की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रकरण की शुरूआत मामूली वाद विवाद से होने की बात सामने आ रही है. जिसमें 2 युवाओं पक्षों के बीच नोकझोंक और कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है. मामले की विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर मामूली विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. पक्षकार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गभड़िया मोहल्ले का है.

यह भी पढ़ें:Harsh Firing Viral Video: बारात में दूल्हे की बग्घी पर चढ़कर युवक ने की हर्ष फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details