सहारनपुर :लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने भले ही आचार संहिता लागू कर दी है. लेकिन लोग इसका मखौल उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू रहने तक 50 हजार से ज्यादा रुपये लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है. बावजूद इसके लोग लाखों रुपए लेकर साथ चल रहे हैं.
हालांकि बड़ी रकम ले जाने पर उससे संबधित दस्तावेज और स्पष्ट कारण साथ होना जरूरी है. ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके का है. जहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से पांच लाख की नगदी बरामद की है. यह रकम हरियाणा के जींद निवासी दिलबाग सिंह से बरामद हुई है.