सहारनपुर:कोरोना वायरस की जंग में अपना योगदान दे रहे सफाई कर्मचारियों का अब गांव के लोग अलग अंदाज में स्वागत कर रहे हैं. ग्रामवासियों ने पैसों की माला और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. यह नाजारा जिले के गांव जगेता नजीब में देखा गया.
सहारनपुर: गांववाले कर रहे सफाईकर्मियों का पैसों की माला और फूलों से स्वागत - कोविड 19
सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस की जंग में अपना योगदान दे रहे सफाई कर्मचारियों का ग्रामवासियों ने पैसों की माला और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.
कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश में फैली हुई है, जिसके चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा हुआ है. सभी लोग अपने घरों में बंद हैं तो पुलिस, सफाईकर्मी, डॉक्टर, मीडियाकर्मी अपनी सेवाएं देकर देश को कोरोना जैसी महामारी से बचने में अपना योगदान दे रहे हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने सभी कर्मियों का धन्यवाद किया, तो वहीं देश की जनता से भी सभी का स्वागत करने को कहा. सहारनपुर के थाना नकुड़ के गांव जगेता नजीब में सफाईकर्मियों का ग्रामवासियों ने कुछ इस तरह स्वागत किया. ग्रामीणों ने सफाईकर्मियों के गले में पैसों की माला और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.