उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: हाइवे पर टोल टैक्स के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी - delhi dehradun highway

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर टोल टैक्स में छूट दिए जाने की मांग को लेकर सहारनपुर में ग्रामीणों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, अगर रविवार तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो सोमवार से बड़ा आंदोलन करेंगे.

etv bharat
दिल्ली-देहरादून हाइवे पर टोल टैक्स के विरोध में धरना देते स्थानीय ग्रामीण.

By

Published : Oct 9, 2020, 6:54 PM IST

सहारनपुर: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर लगे बैरियर पर आस-पास के लोगों को टोल टैक्स में छूट दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर रविवार तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सोमवार से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. दरअसल, दिल्ली से देहरादून तक नए हाइवे का निर्माण किया गया है. इस हाइवे पर कम्पनी द्वारा बैरियर लगाकर टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. आस-पास के गांवों के लोगों को अपने खेत या बाजार में जाने के लिए भी टैक्स देने को मजबूर होना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छूट दिए जाने की मांग को लेकर चमारीखेडा गांव में पिछले तीन दिनों से धरना चल रहा है.

धरनास्थल पर मौजूद सपा के पूर्व एमएलसी उमर अली ख़ान ने कहा कि, हाइवे बनाने के लिए इन्हीं किसानों की जमीनें ली गई हैं और अब टैक्स भी इनसे ही वसूला जा रहा है. इसके अलावा टोल प्लाजा पर सब बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा गया है. स्थानीय लोगों को भी रोजगार दिया जाए.

उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी धरना स्थल पर आये थे और कम्पनी से वार्ता के लिए तीन दिन का समय मांगा था. उन्होंने कहा कि अगर रविवार तक समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सपा नेता फरहाद गाड़ा ने भी टैक्स माफ न किये जाने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details